भोपाल रेल यात्रियों के लिए अलर्ट: 1 से 9 जून तक 18 ट्रेनें रद्द, मेंटनेंस के चलते बदलेगा सफर का शेड्यूल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अगर आप जून के पहले हफ्ते में रेल यात्रा की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाइए। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के झलवारा स्टेशन पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है, जिससे सिंगरौली दिशा की टाई-लाइन की कनेक्टिविटी को जोड़ा जाएगा। इस काम के चलते रेलवे ने 1 से 9 जून तक भोपाल मंडल की 18 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसका असर गर्मियों की छुट्टियों के बाद लौटने वाली भीड़ पर पड़ेगा और कंफर्म सीट मिलना मुश्किल हो सकता है।

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार हैं:

18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस: 1 से 7 जून तक

18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस: 3 से 9 जून तक

11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस: 2 से 7 जून

11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस: 3 से 8 जून

11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस: 2, 4, 6 जून

11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस: 3, 5, 7 जून

12535 लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस: 2, 5 जून

12536 रायपुर-लखनऊ एक्सप्रेस: 3, 6 जून

22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस: 3, 6 जून

22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस: 4, 7 जून

18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस: 1 जून

18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस: 2 जून

18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस: 5 जून

18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस: 7 जून

51755/51756 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर: 3, 5, 7 जून

61601/61602 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर: 2, 3, 7, 8 जून

स्पेशल ट्रेनें भी होंगी संचालित:
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 01417 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 28 मई और 1 जून को पुणे से चलेगी, जबकि 01418 दानापुर–पुणे स्पेशल 30 मई और 3 जून को दानापुर से रवाना होगी। यह ट्रेनें इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेंगी।

नोट: यात्रा पर निकलने से पहले रेलवेकर्मी या रेलवे की वेबसाइट से जानकारी अवश्य ले लें।

और पढ़ें