भोपाल में वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2025: 30 से अधिक देशों से आ रहे मेहमान, 100 करोड़ से होगी मेहमाननवाजी, टेंट सिटी तैयार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भोपाल, मध्य प्रदेश में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2025 के लिए जोरदार तैयारियां चल रही हैं। शहर को संवारने के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें 30 से ज्यादा देशों के 2000 से अधिक उद्योगपतियों के स्वागत की व्यवस्था की जा रही है।**

**टेंट सिटी और होम स्टे की तैयारी**
निवेशकों के स्वागत के लिए भोपाल के प्राकृतिक क्षेत्रों में होम स्टे और टेंट कैंपिंग की सुविधा बनाई जा रही है। नगर निगम और मध्य प्रदेश पर्यटन निगम मिलकर इस पहल पर काम कर रहे हैं। टूरिज्म और पर्यावरण क्षेत्र में काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को आकर्षित करने के लिए यह विशेष पहल की जा रही है।

**100 करोड़ रुपये की लागत से शहर का कायाकल्प**
शहर को सजाने के लिए लगभग 35 करोड़ रुपये की राशि नगर निगम को दी जा रही है, जबकि सड़क और अन्य बुनियादी ढांचे के लिए लोक निर्माण विभाग को 65 करोड़ रुपये का बजट मिला है। इसके तहत, केरवा और कलियासोत के क्षेत्रों में होम स्टे और टेंट कैंपिंग की योजनाएं बनाई जा रही हैं।

**स्वच्छता और हरियाली का ध्यान**
शहर को हरा-भरा दिखाने के लिए नगर निगम की उद्यान शाखा 5 करोड़ रुपये की लागत से आकर्षक पौधे लगाएगी। ये पौधे कम सूर्य प्रकाश और पानी की अवस्था में भी तैयार हो सकेंगे और प्रमुख स्थानों जैसे एयरपोर्ट, न्यू मार्केट और वीआईपी रोड पर लगाए जाएंगे।

**वॉल पेंटिंग और शहर की ब्रांडिंग**
भोपाल के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को उजागर करने के लिए सरकारी दीवारों पर वॉल पेंटिंग्स और ग्राफिटी बनाई जा रही हैं। इसका उद्देश्य शहर की परंपराओं और स्वच्छता के प्रयासों को प्रदर्शित करना है।

**शिखर सम्मेलन की मुख्य विशेषताएं**
– 30 से अधिक देशों के प्रमुख उद्योगपति आएंगे, जिनमें जापान, जर्मनी, अमेरिका, और इंग्लैंड शामिल हैं।
– 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
– 24 फरवरी को वे मानव संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
– एयरपोर्ट पर 25 जेट विमानों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।
– 250 एकड़ में अस्थाई कक्ष, डोम, कैंप और लाइव एग्जीबिशन की तैयारी की जा रही है।
– अब तक 10,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, और भोपाल के आसपास 40-50 होम स्टे तैयार किए जाएंगे।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें