भोपाल एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है, जहां शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अब तक के सबसे बड़े महिला सशक्तिकरण सम्मेलन ‘महिला शक्ति महाकुंभ’ में शामिल होंगे। पीएम मोदी सुबह 11 बजे राजधानी पहुंचेंगे और लगभग दो घंटे तक यहां मौजूद रहेंगे। वे जंबूरी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 45 मिनट तक महिलाओं को संबोधित करेंगे। इस महाकुंभ में दो लाख से अधिक महिलाओं की भागीदारी अपेक्षित है, और इसकी विशेष बात यह है कि संचालन से लेकर सुरक्षा तक, हर व्यवस्था महिलाओं के हाथ में होगी।
प्रधानमंत्री इस अवसर पर लोकमाता देवी अहल्याबाई होल्कर को समर्पित डाक टिकट और स्मृति सिक्का जारी करेंगे। साथ ही, आदिवासी और पारंपरिक कला में योगदान देने वाली महिलाओं को ‘राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार’ से सम्मानित करेंगे। वे देवी अहिल्याबाई के सुशासन व सांस्कृतिक योगदान पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। इसके अतिरिक्त, पीएम इंदौर मेट्रो सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का वर्चुअल उद्घाटन, दतिया व सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण, सिंहस्थ 2028 के अंतर्गत शिप्रा नदी पर घाटों के निर्माण, तथा धार, उज्जैन, इंदौर और देवास में जल संरचनाओं की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
कार्यक्रम की संपूर्ण ज़िम्मेदारी महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपी गई है। सुरक्षा व्यवस्था की कमान विशेष डीजी सोनाली मिश्रा के हाथ में होगी। प्रधानमंत्री के लिए तीन हेलीपैड तैयार किए गए हैं और खराब मौसम की स्थिति में सड़क मार्ग का विकल्प भी रखा गया है। अन्य जिलों में आयोजित वर्चुअल उद्घाटन समारोहों में संबंधित मंत्री और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
यह आयोजन महिला नेतृत्व और स्वशक्ति का अनूठा प्रतीक बनकर देशभर में प्रेरणा का केंद्र बनेगा।
