भोपाल : भोपाल में जैन संत आचार्यश्री विद्यासागर जी के योगदान को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनके स्मृति दिवस पर एक महत्वपूर्ण घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल में आचार्यश्री विद्यासागर की याद में एक स्मारक और शोध संस्थान का निर्माण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आचार्यश्री के जीवन और कार्यों पर आधारित 25 किताबों का विमोचन किया और मुनि प्रमाणसागर जी के चरण पखारकर आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आचार्यश्री के गौपालन, गौसंरक्षण और गौसंवर्धन के प्रति उनके संघर्ष को भी याद किया। उन्होंने बताया कि आचार्यश्री ने गौमांस निर्यात के खिलाफ अभियान चलाया था और आज जैन समाज के द्वारा देशभर में गौशालाएं संचालित की जा रही हैं। उनके अनुसार, गौमाता की देखभाल से ही पूरे प्राकृतिक तंत्र में बदलाव लाया जा सकता है।
इस अवसर पर भाजपा सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी और भोपाल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष मनोज जैन बांगा समेत अन्य जनप्रतिनिधि और समाज के सदस्य भी मौजूद थे।
