प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल दौरे के मद्देनज़र आज शहर में यातायात व्यवस्था में अहम बदलाव किए गए हैं। पीएम के कार्यक्रम के कारण सुबह आठ बजे से कई प्रमुख मार्गों पर वाहन प्रतिबंध लागू रहेगा। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है।
डायवर्ट किए गए प्रमुख मार्ग
मालवाहक, भारी और व्यावसायिक वाहन प्रतिबंध:
रोशनपुरा चौराहा से पोलीटेक्निक चौराहा
गांधी पार्क से मछलीघर मार्ग
रेतघाट से कमलापार्क मार्ग
आकाशवाणी से भारत भवन मार्ग
इन मार्गों पर सुबह आठ बजे से भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
दो-पहिया और चार-पहिया वाहन डायवर्जन:
रोशनपुरा से रेतघाट कंट्रोल रूम तिराहा की ओर जाने वाले वाहन लिंक रोड नंबर-1 होते हुए सतपुड़ा जिला कोर्ट चौराहा, तलैया, मोती मस्जिद होकर जा सकेंगे।
पोलीटेक्निक चौराहा से कमलापार्क, लालघाटी, वीआईपी रोड मार्ग सुबह 10 बजे से परिवर्तित रहेगा।
बस सेवाओं में बदलाव
इंदौर और उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली बसें:
हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी ब्रिज के ऊपर से यात्रा करेंगी और हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होंगी।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की बसें:
मुबारकपुर बायपास से खजूरी बायपास तिराहा होकर हलालपुर बस स्टैंड पहुंचेंगी।
नादरा बस स्टैंड की ओर जाने वाली बसें गांधीनगर, करोंद, बेस्ट प्राइज तिराहा होते हुए आएंगी।
वैकल्पिक मार्ग
भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबड़ तिराहा से नाथू बरखेड़ा रोड होते हुए मुगालिया छाप, खजूरी बायपास से आवागमन संभव होगा।
सीहोर और इंदौर की ओर जाने वाले वाहन रातीबढ़, झागरिया होकर यात्रा कर सकेंगे।
एयरपोर्ट जाने वाले यात्री भारतमाता चौराहा से नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेड़ा रोड होकर मुबारकपुर चौराहा पहुंचें।
छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था
बोर्ड परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए विशेष रास्तों की व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यात्रियों से अपील
भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि आवश्यकतानुसार ही यात्रा करें और अधिक से अधिक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। यातायात नियमों का पालन करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
