राजधानी भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। ड्यूटी पर तैनात GRP आरक्षक दौलत खान ने स्टेशन परिसर में शराब पी रहे युवकों को रोका तो उन्होंने ना सिर्फ धार्मिक टिप्पणी की बल्कि नाम देखकर आरक्षक पर हमला कर दिया। बदमाशों ने दौलत खान की वर्दी फाड़ दी और मारपीट की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
घटना 26 और 27 अप्रैल की दरम्यानी रात की है। आरोपी कार में बैठकर शराब पी रहे थे। जब दौलत खान ने उन्हें रोका तो उन्होंने पहले बहस की, फिर नाम पढ़कर धार्मिक आधार पर टिप्पणी की और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरक्षक की वर्दी भी फाड़ दी गई।
पुलिस ने एक आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो फरार हो गए थे। अब पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों — दिलीप अहिरवार, अमन यादव और जितेंद्र यादव — को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह रही कि पुलिस ने उन्हें उसी स्थान पर ले जाकर सरेआम जुलूस निकाला, जहां उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था।
इस कार्रवाई के बाद शहर में पुलिस का सख्त संदेश गया है कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।









