भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश आगमन की जानकारी साझा की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 11 अप्रैल को अशोक नगर जिले में स्थित आनंदपुर ट्रस्ट आश्रम का दौरा करेंगे। वहीं, 13 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह भोपाल में रहेंगे। उनकी उपस्थिति में रविंद्र भवन में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, राज्य सरकार और विभिन्न दुग्ध संघों के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। इसके अलावा, सहकारिता से संबंधित योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 12 से 14 अप्रैल के बीच दिल्ली स्थित लाल किले पर सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित एक भव्य नाट्य प्रस्तुति आयोजित की जाएगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि सड़क निर्माण के क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी बनाए रखना है। उन्होंने केंद्र सरकार से लगातार संवाद बनाए रखने की बात कही ताकि परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति और गति मिल सके।
डॉ. यादव ने यह भी कहा कि भूमि अधिग्रहण से संबंधित अटके मामलों को आपसी सहमति से सुलझाया जाए। साथ ही उन्होंने उज्जैन में महाकाल मंदिर से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड के निर्माण का सुझाव दिया, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही और अधिक सुविधाजनक हो सके।
