भोपाल में आयकर विभाग का बड़ा छापा: बिल्डर ने जांच में सहयोग से किया इनकार, आईफोन तोड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चूना भट्टी इलाके में आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह बिल्डर रूपम सेवानी के घर पर छापा मारा। टीम के पहुंचने पर बिल्डर ने दरवाजा खोलने से इनकार किया और भीतर ताला लगा लिया। जब टीम ने पुलिस बल बुलाने की बात कही, तो उन्होंने दरवाजा खोला, लेकिन सबूत नष्ट करने के लिए अपना आईफोन तोड़ दिया।शुक्रवार को आयकर निरीक्षक गौरीशंकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। रूपम पर जांच में सहयोग न करने और साक्ष्य नष्ट करने का आरोप है।

महत्वपूर्ण तथ्य:
– छापा पारिका सोसायटी स्थित घर पर मारा गया।
– बिल्डर ने जांच टीम को दरवाजे पर काफी देर इंतजार करवाया।
– मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश में प्रमुख आयकर छापे:
– 2007 में डॉ. योगीराज शर्मा के यहां छापेमारी, जिसमें बिस्तर के नीचे सवा करोड़ रुपये बरामद हुए थे।
– 2010 में आईएएस दंपती अरविंद-टीनू जोशी के घर से तीन करोड़ रुपये नकद मिले थे।
– 2019 में कमलनाथ के करीबियों पर छापा, जिसमें नौ करोड़ रुपये नकद मिले।
– 2020 में फेथ क्रिकेट अकादमी संचालक राघवेन्द्र तोमर के यहां एक करोड़ रुपये नकद बरामद हुए।

इस खबर से पता चलता है कि भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई जारी है।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें