मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब *45,000 लीटर शराब को नष्ट किया।* इसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग *1.53 करोड़ रुपये* आंकी गई है। यह कार्रवाई शुक्रवार को तीन घंटे तक चली, जिसमें बुलडोजर की मदद से शराब को नष्ट किया गया।
पिछले दो वर्षों में जब्त की गई शराब
आबकारी विभाग के मुताबिक, *1 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2024* के बीच राजधानी और आसपास के इलाकों से शराब की ये जब्ती की गई थी। इस नष्ट की गई शराब में:
– *6,408 लीटर अंग्रेजी शराब*
– *6,602 लीटर देसी शराब*
– *4,997 प्रूफ लीटर अन्य शराब* शामिल थी।
इनकी जब्ती राज्य के अलग-अलग हिस्सों में शराब माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियानों के दौरान की गई थी।
अवैध शराब पर लगाम लगाने की कोशिश
भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार एक बड़ी चुनौती रहा है। इसके चलते प्रशासन लगातार सख्ती कर रहा है। अवैध शराब के उत्पादन, भंडारण और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं।
अवैध शराब नष्ट करने की प्रक्रिया
जब्त की गई शराब को सरकारी दिशानिर्देशों के तहत बुलडोजर का इस्तेमाल करते हुए नष्ट किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अभियान का उद्देश्य अवैध शराब के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करना और शराब तस्करों को कड़ी चेतावनी देना है।
सरकार की सख्ती और नीतियां
मध्य प्रदेश सरकार अवैध शराब पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठा रही है। इस दिशा में शराब से संबंधित कानूनों को सख्त किया गया है और निगरानी प्रणाली मजबूत की गई है। इस कार्रवाई के जरिए यह संदेश दिया गया है कि राज्य सरकार अवैध शराब के कारोबार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
यह कदम कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने और शराब तस्करी के कारण होने वाले अपराधों को रोकने के लिए बेहद जरूरी माना जा रहा है।
