मध्यप्रदेश में डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन (DME) पद पर डॉ. अरुणा कुमार की नियुक्ति के विरोध में आज दोपहर 1 बजे सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षक और जूनियर डॉक्टर 15 मिनट का प्रतीकात्मक धरना देंगे। यह धरना कॉलेज के डीन कार्यालय के बाहर होगा और सीएम के नाम विरोध पत्र सौंपा जाएगा।
प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश मालवीय ने बताया कि रविवार को हुई बैठक में सभी 18 शासकीय व स्वशासी मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने डॉ. अरुणा को हटाने की मांग की। उनका कहना है कि जिनके खिलाफ पहले विवाद रहे हों, उन्हें इतने संवेदनशील पद पर नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए। यदि आदेश निरस्त नहीं हुआ तो प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। साथ ही, मध्यप्रदेश चिकित्सा महासंघ भी आंदोलन में शामिल हो सकता है, जिससे इसका प्रभाव और व्यापक हो जाएगा।
