मध्यप्रदेश में आगामी मानसून से पहले सड़कों को दुरुस्त करने की बड़ी योजना तैयार की गई है। पीडब्ल्यूडी ने नगरीय क्षेत्रों की 27 प्रमुख सड़कों को चिह्नित कर 216 करोड़ रुपए का प्लान तैयार किया है। इसका उद्देश्य है कि भारी बारिश में सड़कों को क्षति न पहुंचे।
अप्रैल से मई के बीच इन सड़कों पर व्हाइट टॉपिंग, नाली निर्माण और सरफेस सुधार जैसे कार्य किए जाएंगे, ताकि जलभराव और क्षतिग्रस्त सड़क जैसी समस्याएं न हों। इस बार मौसम विभाग ने औसत से 106% अधिक बारिश की संभावना जताई है, जिसे देखते हुए यह कदम अहम माना जा रहा है।
चिह्नित प्रमुख सड़कें व बजट:
- हबीबगंज नाका से रायसेन रोड – ₹4.40 करोड़
- सूरज नगर से बिशनखेड़ी मार्ग – ₹3.80 करोड़
- भोपाल-चिकलोद मार्ग – ₹5.60 करोड़
- कालीपरेड मार्ग – ₹1.20 करोड़
- भोपाल टॉकीज चौराहा से रेलवे क्रॉसिंग – ₹2.50 करोड़
- लिली टॉकीज से भदभदा सेतु – ₹7.60 करोड़
- लिंक रोड क्रमांक 1 – ₹3.15 करोड़
- लिंक रोड क्रमांक 3 – ₹0.74 करोड़
यह परियोजना न केवल राजधानी की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगी बल्कि बारिश में सड़क क्षतिग्रस्त होने की समस्या को भी काफी हद तक कम करेगी।
