भाषण के दौरान टूटा मंच, बाल-बाल बचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय – समर्थकों ने दिखाया संकल्प और सजगता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, तभी मंच का एक हिस्सा अचानक भरभराकर टूट गया। मंच पर अधिक संख्या में समर्थकों के चढ़ने और तेज़ आंधी की वजह से यह घटना हुई। सौभाग्य से विजयवर्गीय उस हिस्से पर खड़े नहीं थे और कार्यकर्ताओं की सतर्कता से वे गिरने से बच गए।

कार्यक्रम राऊ थाना क्षेत्र में अक्षय तृतीया के दिन आयोजित किया गया था, जहां विजयवर्गीय गौशालाओं को आर्थिक सहायता देने की अपील कर रहे थे। उन्होंने पहले ही निर्देश दिया था कि उनके जन्मदिवस पर कोई बैनर-पोस्टर न लगाए जाएं, बल्कि उस राशि से गौशालाओं को दान किया जाए।

तेज हवाओं के कारण न केवल मंच का एक हिस्सा टूटा, बल्कि टेंट भी कई जगह से उखड़ गया। हालांकि मंच की ऊँचाई कम होने के कारण किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन भाजपा के कुछ स्थानीय नेता हल्के रूप से घायल हो गए।

इस घटना के बावजूद कार्यक्रम की भावना बनी रही और विजयवर्गीय ने इसे कार्यकर्ताओं की निष्ठा और सजगता का प्रतीक बताया।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें