भारत से जुड़ी दुनिया की उम्मीदें: भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी – “अब देश के टॉप-5 जीडीपी राज्यों में शामिल हो सकता मध्यप्रदेश”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्यप्रदेश की राजधानी में आज आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। दो दिवसीय समिट (24-25 फरवरी) के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने भारत की वैश्विक भूमिका, मध्यप्रदेश की प्रगति और निवेश की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

हाइलाइट्स:

  • पीएम मोदी बोले- “आज पूरी दुनिया भारत से उम्मीदें लगा रही है। भारत नतीजे लाकर दिखाता है।”
  • टेक्सटाइल, पर्यटन और टेक्नोलॉजी को विकास के तीन प्रमुख स्तंभ बताया।
  • एमपी की जीडीपी में जबरदस्त उछाल, देश के शीर्ष 5 राज्यों में शामिल होने की पूरी संभावना।
  • ईवी सेक्टर में एमपी अग्रणी, खनिज और कृषि में भी टॉप पर पहुंचने की दिशा में अग्रसर।
  • प्रधानमंत्री ने समारोह में देरी से पहुंचने पर मांगी माफी, कहा- “बच्चों की परीक्षा को प्राथमिकता दी।”

मध्यप्रदेश में निवेश का सुनहरा दौर शुरू

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते दो दशकों में मध्यप्रदेश ने विकास की नई इबारत लिखी है। कभी बिजली-पानी की कमी और कानून-व्यवस्था की समस्या से जूझता यह राज्य, आज निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। उन्होंने टेक्सटाइल, पर्यटन और टेक्नोलॉजी को एमपी की विकास यात्रा के नए इंजन बताया। “आज एमपी ईवी सेक्टर में अग्रणी बन चुका है और खनिज संसाधनों के मामले में भी देश के शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हो गया है। कृषि उत्पादन में निरंतर वृद्धि के साथ एमपी अब टॉप-5 जीडीपी राज्यों की सूची में शामिल होने की कगार पर है,” पीएम मोदी ने कहा।

यातायात और लॉजिस्टिक्स का मजबूत नेटवर्क

पीएम मोदी ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का एक बड़ा हिस्सा एमपी से होकर गुजरता है, जिससे राज्य को व्यापार और परिवहन में अपार लाभ मिला है। अब तक 5000 किमी से ज्यादा सड़क नेटवर्क तैयार हो चुका है। वहीं, रेल नेटवर्क का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण राज्य की लॉजिस्टिक क्षमता को नई ऊंचाइयों पर ले गया है।

समारोह में देरी पर मांगी माफी

अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने समारोह में देरी से पहुंचने पर क्षमा याचना करते हुए कहा, “बच्चों की परीक्षा और मेरे प्रस्थान का समय एक साथ होने के कारण मैंने राजभवन से देरी से निकलने का निर्णय लिया। बच्चों की प्राथमिकता पहले है।”

निवेशकों का उमड़ा सैलाब

समिट में अदानी, बिड़ला सहित देश-विदेश के 300 से अधिक प्रमुख उद्योगपति पहुंचे। कार्यक्रम का उद्देश्य एमपी को निवेश के वैश्विक नक्शे पर शीर्ष स्थान दिलाना है।

सीएम मोहन यादव बोले- “एमपी का सुनहरा भविष्य बस शुरू हुआ है”

समिट के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मध्यप्रदेश विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में राज्य हर क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धियां हासिल कर रहा है।”

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें