भारत-पाक तनाव के बीच MP हाई अलर्ट पर, भोपाल से ग्वालियर तक सुरक्षा चाक-चौबंद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इन शहरों में सेना, एयरफोर्स, डीआरडीओ, बीएसएफ और सीआरपीएफ के ठिकानों के 500 मीटर के दायरे में विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है। ग्वालियर में सेना से सटे गांवों में बाहरी लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और हाल ही में खुली दुकानों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ की क्यूआरटी टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसके अलावा, लोको पायलटों को किसी भी असामान्य गतिविधि की तत्काल जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा कारणों से ग्वालियर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की उड़ानें लगातार दूसरे दिन भी रद्द रहीं और शुक्रवार को भी इन्हीं उड़ानों का संचालन नहीं होगा। एयरफोर्स बेस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की संभावित नजर को देखते हुए निगरानी और तेज कर दी गई है। राज्य में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें