इंदौर में एमआईसी सदस्य जीतू यादव और पार्षद कमलेश कालरा के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आया है। भाजपा ने शनिवार को जीतू यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। इससे पहले, जीतू यादव ने भाजपा और महापौर परिषद से अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। पार्षद कालरा के घर पर हमले के मामले में जीतू यादव की गिरफ्तारी आज शाम तक हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, यह विवाद एक ऑडियो के बाद शुरू हुआ था, जिसमें पार्षद कालरा ने नगर निगम के एक कर्मचारी से बात की थी और जीतू यादव का नाम लिया था। इसके बाद दूसरे ऑडियो में जीतू यादव ने गुस्से में आकर कालरा से उनका नाम लेने पर नाराजगी जताई। कुछ समय बाद, कालरा के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया, जिसमें उनके परिवार के साथ मारपीट की गई और उनके बेटे को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बनाया गया। कालरा का आरोप है कि यह हमला जीतू यादव के समर्थकों ने करवाया था।
इस हमले और नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में शहर के विभिन्न समाजों ने एक बैठक आयोजित की और आरोपियों की निंदा की। नगर निगम ने भी इस मामले में मास्टर कर्मियों के शामिल होने के आरोपों पर जांच शुरू कर दी है।