
मनावर : (सिंघम रिपोर्टर) खलघाट की ओर से मनावर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में आने वाला गुरुकृपा इंटरप्राइजेज ट्रांसपोर्ट का फ्लायेश भरा हुआ बुलकर ट्रेलर करीब रात 1.30 बजे टोकी फाटा स्थित डिवाइडर में जा घुसा। ड्राइवर किशन ने बताया कि गाड़ी के ब्रेक फेल हो जाने कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटना हुई। यह भी बताया गया कि डिवाइडर पर कोई भी रेडियम नहीं लगा हुआ था जिसके कारण रात के अंधेरे में दिखाई नहीं दिया। ट्रेलर ने डिवाइडर को जोरदार टक्कर मारी जिससे डिवाइडर के सरिये बाहर निकल आए।
आज दोपहर करीब 3 बजे दो बड़ी क्रेन की मदद से ट्रेलर को सड़क किनारे किया, साथ ही उसके टैंक को दूसरे ट्रेलर चेचिस में लोड करके ट्रांसपोर्ट तक पहुंचाया गया। जिस कारण काफी देर तक आने जाने वाले यातायात को रोका गया।

पूर्व में भी हुई दुर्घटना
आपको बता दे की टोकी फाटे स्थित सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर तो लगा दिए गए परंतु उनकी मरम्मत और रेडियम न होने कारण पूर्व में भी एक ट्राला इसी जगह दुर्घटना का शिकार हो गया। इस क्षेत्र को यातायात का रेट जोन एरिया घोषित किया गया है क्योंकि ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रेलर फैक्ट्री में सीमेंट लाने ले जाने काम करते हैं इन्हीं बीच स्थानीय यातायात भी प्रतिदिन बड़ी तादाद में गुजरता है। टोकी फाटे पर चौराहा भी छोटा होने के कारण बड़े-बड़े ट्रेलर को मुड़ने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

वर्तमान ट्रैफिक को देख सकड़ी लगने लगी है सड़के
मनावर की वर्तमान स्थिति को देखा जाए तो स्टेट हाईवे नंबर 38 मनावर से खलघाट की ओर जाने वाले मार्ग पर दिन प्रतिदिन यातायात बढ़ते जा रहा है जिसको देखते हुए अब 4 लाइन बनाना कहीं ना कहीं आवश्यक हो गया है। पूर्व में 10 करोड रुपए की लागत से इस मार्ग के कुछ हिस्से को चौड़ा किया गया था बावजूद इसके दुर्घटना नहीं रुख रही है।
सड़क सुरक्षा को लेकर होती है बैठक
जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा जिला मुख्यालय पर समय-समय पर सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की जाती है एवं संबंधित अधिकारियों को और ठेकेदारों को दिशा निर्देश भी दिए जाते हैं बावजूद इसके सड़क पर शत प्रतिशत सुरक्षा के इंतजाम नहीं दिखते।









