बीच बाजार बंदूक की नोक पर लूट, 1 किलो सोना, 80 किलो चांदी लेकर भागे लुटेरे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनावर : (संवाददाता – शाहनवाज शेख) मनावर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी, लूट, डकैती का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार रात्रि 8:00 बजे करीब मनावर के ग्राम सिंघाना में बीच बाजार बंदूक की नोक पर जगन्नाथ ज्वेलर्स से 1 किलो सोना और 80 किलो चांदी लेकर चोर फरार हुए। लूट की घटना के बाद ग्राम सिंघाना में हड़कंप मच गया, पुलिस ओर ग्रामीण घटना के बाद चोरों के पीछे भागे, कुछ दूर जाकर चोरों ने चोरी किए आभूषण पत्थरों के बीच छुपा कर भागने का प्रयास किया जिसमे वह सफल हो गए, लेकिन पुलिस और ग्रामीणों की मदद से लूटा हुआ माल बरामद किया। साथ ही एक पल्सर बाइक भी मौके पर मिली, जो चोरी की घटना में इस्तेमाल की गई थी।

घटनाक्रम की जानकारी देते हुए दुकान के मुनिम शाहजी माने ने बताया कि रात्रि 8:15 के करीब मैं दुकान की बड़ी शटर गिराकर छोटी शटर खोलकर बैठा हुआ था एवं दिनभर का हिसाब मिलान कर रहा था। इसी दौरान चार बदमाश दुकान के अंदर आए और बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए लूट की घटना को अंजाम देने लगे। मेरे हस्तक्षेप करने पर मुझे बंदूक का हत्था मार दिया, जिससे मेरे सिर पर चोट आई और मैं बेहोश हो गया। इस दौरान वह लूटपाट कर फरार हो गए थे।

  1. लूट की घटना के बाद पूरे शहर में आपका तफरी का माहौल था जिस तरफ चोर लूट करके भागे थे उसी तरफ पुलिस और ग्रामीण भी दौड़ पड़े, ग्रामीणों में आक्रोश था कि बीच बाजार चोरी की घटना कैसे हो रही है यह देख कुछ ग्रामीण भयभीत हो गए। क्योंकि पिछले कई महीनों से मनावर थाना एवं सिंघाना चौकी अंतर्गत क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया। यहां तक की मनावर में हुई जैन मंदिर की चोरी का आज तक पता नहीं चला। नगर वासियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि क्या चोर लुटेरों के मन से पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया, या फिर पुलिस का चोरी की घटनाओं पर काबू नहीं? ऐसे कई सवाल क्षेत्र वासियों के मन में उठने लगे हैं। लोगों कहना यह है कि अगर ऐसी दशा रही तो कुछ दिनों बाद चोर ग्रामीणों के घरों में घुसना शुरू कर देंगे और पुलिस कागजी कार्रवाई में ही उलझी रहेगी।

सिंघाना चौकी प्रभारी प्रकाश सरोते से भी ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ने लगी है क्योंकि कुछ दिनों पूर्व भी 10, 12 चोरों ने सिंघाना के जैन मंदिर में धावा बोल दिया था जिससे ग्रामीण भयभीत थे उसके बाद बीच बाजार सोने के आभूषणों की चोरी ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि मनावर थाना अंतर्गत क्षेत्र में लगातार चोरों का आतंक बढ़ते जा रहा है। मनावर जैन मंदिर में हुई चोरी एक रहस्य बंद कर रह गई, उसके बाद बस स्टैंड पर रूपयो से भरा बैग चोर चोरी करके ले गए, आए दिन चोर मोटरसाइकिल उठाकर भाग जाते हैं अभी तक कई दर्जन मोटरसाइकिल चौकी हो चुकी है। यह पुलिस की नाकामी समझे या चोरों का आतंक, शासन प्रशासन खुद ही तय करे।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें