बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में करणवीर मेहरा बने विजेता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में आखिरकार विजेता का ऐलान हो गया। करणवीर मेहरा ने विवियन डिसेना को हराकर ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी अपने नाम की। फिनाले में मौजूद दर्शकों और घर के अंदर के प्रतियोगियों ने इस शानदार सफर को उत्साह और जश्न के साथ मनाया। इस दौरान विवियन डिसेना पहले रनरअप बने, जबकि रजत दलाल दूसरे रनरअप के रूप में सम्मानित हुए।

सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए इस सीजन में 104 दिनों तक चले इस सफर में दर्शकों ने अपनी पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को वोट कर जीत दिलाई। विजेता करणवीर को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी दी गई। इस खास मौके पर शो में विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम भी पेश किए गए, जिसमें सलमान और आमिर खान के बीच की मस्ती और विभिन्न सितारों की उपस्थिति ने शो की शोभा बढ़ाई।शो की शुरुआत 6 अक्टूबर 2024 को हुई थी और इसके बाद इसमें कई मोड़ आए, जिससे दर्शक अंत तक जुड़े रहे।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें