बागेश्वर धाम पर कांग्रेस नेता का तीखा प्रहार: धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘अध्यात्म का ढोंगी’, दी खुली चुनौती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष नायक ने शास्त्री को ‘उचक्का’ करार देते हुए कहा कि वह अध्यात्म की आड़ में लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

“बागेश्वर बाबा को नहीं है सनातन का ज्ञान”

मुकेश नायक ने धीरेंद्र शास्त्री की धार्मिक व्याख्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें न तो रामचरितमानस, न भागवत गीता, और न ही वैदिक परंपराओं का कोई गहन ज्ञान है। उन्होंने कहा,
“वेदों और शास्त्रों का ज्ञान बहुत विस्तृत है। ऋग्वेद, सामवेद, अथर्ववेद, आयुर्वेद, धनुर्वेद, न्याय शास्त्र सहित अनेक ग्रंथ हैं। क्या धीरेंद्र शास्त्री को इनका कोई वास्तविक ज्ञान है? वह सिर्फ सनातन धर्म का नाम लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।”

‘अध्यात्म नहीं, सिर्फ दिखावा’

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जिस तरह से धीरेंद्र शास्त्री भागवत कथा का वर्णन करते हैं, वह न केवल बचकाना है बल्कि सनातन धर्म और ऋषि परंपरा का अपमान है। उन्होंने शास्त्री पर लोगों की धार्मिक भावनाओं के दोहन का आरोप लगाते हुए कहा कि वह धर्म को राजनीति का औजार बनाकर सांप्रदायिकता फैला रहे हैं।

महाकुंभ में मौतों पर दिया विवादित बयान

नायक ने हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में हुई मौतों पर धीरेंद्र शास्त्री की टिप्पणी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि शास्त्री ने मोक्ष प्राप्ति की आड़ में असंवेदनशील टिप्पणी कर लोगों की भावनाओं का उपहास उड़ाया।

‘खुली चुनौती, अगर हारे तो राजनीति छोड़ दूंगा’

मुकेश नायक ने धीरेंद्र शास्त्री को एक खुली बहस की चुनौती देते हुए कहा,
“अगर धीरेंद्र शास्त्री में हिम्मत है, तो वह मंच पर आएं और मुझसे रामचरितमानस, भागवत गीता और वैदिक शास्त्रों पर शास्त्रार्थ करें। अगर वह मेरे सवालों के जवाब दे सके, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। लेकिन अगर नहीं दे पाए, तो उन्हें मंच पर ही अपना मुंडन करवाना पड़ेगा।”

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें