बाईपास को लेकर विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बाईपास को लेकर विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन ,

30 अप्रैल को मुख्यमंत्री के आगमन पर घोषणा करने की मांग उठाई

मनावर  (सिंघम रिपोर्टर) : शनिवार को नगर की पुरानी तहसील भवन के सामने विधायक डॉ हीरालाल अलावा के नेतृत्व में कांग्रेस ने बायपास की मांग और मनावर को जिला बनाने की मांग को लेकर धरना दिया। धरना स्थल पर विधायक ने कहा कि नगर की ज्वलंत समस्या बायपास की है। बायपास न होने और सीमेंट फैक्ट्री के बड़े-बड़े ट्रालों से जहां चौराहे पर प्रतिदिन जाम लगता है। इससे होने वाली दुर्घटना में कई लोगों की जान जा चुकी है। जाम में कई बार एंबुलेंस भी फंस चुकी है। जाम के कारण गर्भवती महिला और गंभीर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि बायपास बनाने की मांग को लेकर हमने लगातार प्रयास किए है। विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया है लेकिन हमारी इस मांग पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है। हमारे क्षेत्र में 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री का आगमन हो रहा है। वह 30 अप्रैल को उमरबन में कन्यादान योजना के अंतर्गत वर-वधु को आशीर्वाद देने आ रहे हैं। हम उनसे पुनः मांग करते हैं कि वह 30 अप्रैल को बाईपास रिंग रोड बनाने की मांग को स्वीकृत करते हुए घोषणा करें। उन्होंने कहा कि अगर वह घोषणा नहीं करते हैं तो प्रशासन को एक सप्ताह बाद चक्कर जाम की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि नगर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है अगर ग्रामीण नगरीय इलाके में आते हैं तो उन्हीं के चालान बनाए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार की इस लापरवाही देखो देखते हुए यह सिद्ध होता है कि सरकार हमारे विधानसभा क्षेत्र में कार्य नहीं करना चाहती। उन्हें जनता की समस्या से कोई लेना-देना नहीं। आज बाईपास के निर्माण की मांग को कई वर्ष बीत चुके हैं लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान देना ठीक नहीं समझा। विधायक ने अपने उद्बोधन में मेडिकल कॉलेज सहित कई मांगों का जिक्र किया। इस दौरान अपने उद्बोधन के पश्चात विधायक ने तहसीलदार कुणाल आवासीय को ज्ञापन सोपा।

धरना प्रदर्शन में कांग्रेस नगर अध्यक्ष ओम सोलंकी, महेंद्र पिपरिमान, हरीश खंडेलवाल, करणसिंह दरबार, सूरज जाट, सुनील स्टार चौहान, नपा प्रतिपक्ष लक्ष्मी जाट, ओम पाटीदार, कांग्रेस पार्षद जिमी सवनेर, सलीम खान, अनिल मकवाना, दिलीप सिंगार एवं विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें