धरमपुरी – मप्र. (ओम प्रकाश व्यास) : आज सुबह 11 से सेल्दा से जीराबाद फ्लाइट भरकर जा रहे बुलकर ट्रेलर का बैलेंस बिगड़ने से धरमपुरी बाईपास चौराहे पर पलट गया। ड्राइवर तंजीम खान ने बताया कि बीच सड़क पर ट्रैफिक था मेरी गाड़ी का एक पहिया साइड शोल्डर पर चल रहा था। लेकिन शोल्डर की मिट्टी कमजोर होने के कारण भैया अनबैलेंस होकर फिसलने लगा और गाड़ी मौके पर पलट गई।
मौके पर किसी की हताहत होने की समाचार नहीं है। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि धरमपुरी बाईपास पर जल भराव रहता है, कहीं-कहीं शोल्डर की मिट्टी धसने के बाद भी मेंटेनेंस कार्य नहीं हुए हैं। इसी वजह से आज दुर्घटना हो गई।