मनावर : (सिंघम रिपोर्टर) आज मनावर विधानसभा के कृषि उपज मंडी परिसर में जनपद पंचायत एवं मनावर प्रशासन मनावर द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत हितलाभ वितरण एवं जन समस्या निवारण शिविर का किया गया था। इस आयोजन में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं धार जिला सांसद सावित्री ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित हुई। जिनका स्वागत एसडीएम प्रमोद गुर्जर और जनपद पंचायत सीईओ द्वारा किया गया। आयोजन के साथ-साथ नगर पालिका सहित समस्त शासकीय विभागों द्वारा शिकायतों का निराकरण करने के लिए अलग-अलग टेबल पर संबंधित विभागों के बैनर तले अधिकारीगण मौजूद थे जिनके द्वारा ग्रामीणों की समस्त समस्याओं के आवेदन को विधिवत प्राप्त किए गए।
आयोजन के बीच अपने उद्बोधन में मंत्री ने कहा..
मंत्री ठाकुर ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से मनावर विधानसभा क्षेत्र के 407, धरमपुरी विधानसभा में 320, लाभार्थियों को चेक वितरित किये। उन्होंने कहा कि यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसके अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को ₹49,000 की सहायता राशि प्रदान की गई है। जो गरीब और मध्यम परिवार के लिए उपहार के रूप में काम करेगी, उनके घर के उपयोगी वस्तुएं खरीद सकेगी। इस प्रकार के आयोजन समाज के वंचित वर्गों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में सहयोगी होते हैं। बताया कि भाजपा सरकार द्वारा गरीब परिवार की बेटियों के विवाह को सशक्त बनाने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह योजना निरन्तर क्रियाशील है।
एसडीएम प्रमोद गुर्जर ने जानकारी दी
मनावर प्रशासन के प्रमुख अधिकारी एसडीएम प्रमोद गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि मनावर अनुविभाग क्षेत्र के साथ-साथ जिले भर में चेक वितरण के आयोजन किये जा रहे हैं साथ ही जन समस्या निवारण के लिए शिविर भी लगाया गए है। इसमें आमजन ने अपनी समस्याओं के लिए आवेदन किया।
इस अवसर पर मनावर में हुए आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन, शिवराम कन्नौज, नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार, भाजपा नेता सचिन पांडे, हेमंत खटोड़, संदीप जैन एवं वही धरमपुरी विधानसभा में विधायक कालू सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष राधेश्याम सिंगारे, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गण एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।