उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति और बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देवसिंह और राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और उन्हें 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले प्रयागराज महाकुंभ का निमंत्रण दिया।
मंत्री जोड़ी ने बाबा महाकाल के दरबार में जाकर उन्हें निमंत्रण पत्र भेंट किया, साथ ही प्रार्थना की कि इस महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के सभी कष्ट दूर हों और यह पर्व निर्विघ्न रूप से संपन्न हो। मंत्री स्वतंत्र देवसिंह ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह महाकुंभ पहले से कहीं अधिक भव्य और दिव्य होगा।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ की सफलता के लिए महाकाल का आशीर्वाद आवश्यक है, इसलिए उन्होंने बाबा महाकाल को इस दिव्य आयोजन का निमंत्रण दिया। इस दौरान श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने दोनों मंत्रियों का स्वागत किया और उन्हें बाबा महाकाल की प्रसादी भेंट की।