रायपुर से प्रयागराज की यात्रा कर रही एक बस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर अनूपपुर जिले के वेंकटनगर थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े कोयले से भरे ट्रेलर से टकरा गई। सुबह करीब 5 बजे हुए इस दुर्घटना में बस के क्लीनर की मौत हो गई और 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए यात्रियों को लेकर जा रही महेंद्र ट्रेवल्स की लग्जरी बस सीजी 19 एफ 0297 जब वेंकटनगर के रास्ते पर थी, तो अचानक वह सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिससे बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में बस के क्लीनर संतोष गुप्ता की मौत हो गई और चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ। कुल 80 यात्रियों में से 25 गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना के बाद दोनों राज्यों के हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
यात्रियों ने बताया कि बस चालक को रास्ते में नींद आ रही थी, लेकिन उसने गाड़ी रोकने की कोई कोशिश नहीं की। वहीं, ट्रेलर सड़क पर कई दिनों से खड़ा था, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इसे हटाने या संकेतक लगाने की कोई कार्रवाई नहीं की।
घायलों में सुकमा, विशाखापटनम, झारखंड सहित कई स्थानों के लोग शामिल हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है।
