प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आस्था की डुबकी लगाएंगे। वह सुबह 10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद 10:45 बजे पीएम मोदी अरेल घाट पहुंचेंगे और विशेष बोट से संगम स्नान के लिए रवाना होंगे।
विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 11 से 11:30 बजे तक का समय उनके कार्यक्रम के लिए आरक्षित रहेगा। उनके साथ वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व
आज माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि है, जिसे धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन ध्यान, साधना और स्नान का विशेष महत्व है। इसी पुण्य काल में प्रधानमंत्री मोदी त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे और देशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए गंगा आरती करेंगे।
पूर्व में भी कर चुके हैं महाकुंभ में सहभागिता
प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 13 दिसंबर 2024 को भी संगम तट पर गंगा आरती कर चुके हैं। उस दौरान उन्होंने 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था, जिनकी लागत 5500 करोड़ रुपये थी।महाकुंभ के इस ऐतिहासिक अवसर पर अब तक 37.54 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई प्रमुख हस्तियां भी महाकुंभ का हिस्सा बन चुकी हैं।
