भोपाल, इंदौर और अन्य प्रमुख जिलों में इस समय कड़ाके की ठंड का सामना किया जा रहा है। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में तापमान में विशेष गिरावट देखी जा रही है, वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा और सागर संभागों में भी ठंड बढ़ी है।
पचमढ़ी (3.5°C), रायसेन (3.6°C), शाजापुर (4.1°C), राजगढ़ (5.0°C), शिवपुरी (5.3°C), और सीधी (12.6°C) जैसे जिलों में तापमान में गिरावट आई है। खरगोन, देवास और सिंगरौली में तापमान 12°C के आसपास है, जबकि उज्जैन और सिवनी का तापमान 10°C तक पहुंच गया है।मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में शीतलहर को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, और आगामी दिनों में इस ठंड के और बढ़ने का अनुमान जताया है।