पेटलावद -माधव कालोनी स्थित शंकर मन्दिर पर मेंहदी हल्दी की रस्म निभाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

माधव कालोनी स्थित शंकर मन्दिर
पर मेंहदी हल्दी की रस्म निभाई गई

पेटलावद संवाददाता

पेटलावद। महाशिवरात्रि को लेकर अंचल में हर्षोउल्लास का वातावरण है। प्रमुख सभी मंदिरों के साथ माधव कालोनी स्थित शंकर मन्दिर पर भी बड़ी संख्या में मातृ शक्ति द्वारा शिव पार्वती विवाह उत्सव को लेकर मेहंदी, हल्दी आदी की रस्म भी निभाई गई। शिव भक्तों में महाशिवरात्रि को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। सफाई और आकर्षक विद्युत सज्जा आदि से मंदिर जगमगा रहे है।


शिव विवाह को लेकर महिला मंडल ने अपनी टीम के साथ तैयारियां पूर्ण की। विवाह की रस्मों का आयोजन में भगवान की माताजी पूजन, चाक बदाना, हल्दी – मेंहदी और अन्य सभी रस्मों को ढोल ढमाके के साथ कर विवाह उत्सव मनाया जा रहा है। आयोजन में माधव कालोनी की महिलाएं बढचढ कर हिस्सा ले रही है।
मंदिर के पुजारी अशोक रामावत ने बताया कि दो दिना इस उत्सव से काफी उत्साह है।महाशिवरात्रि के दिन यहां अभिषेक के साथ पूजन के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा। श्री रामावत ने सभी श्रद्धालुओं से आयोजन में भाग लेने का आग्रह किया है।

SinghamTimes
Author: SinghamTimes

Leave a Comment

और पढ़ें