सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर 27 दिसंबर को रिलीज होने वाला था, जो कि सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर एक खास तोहफा था। लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने इसे स्थगित करने का फैसला लिया है। यह कदम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के शोक में उठाया गया है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस फैसले की जानकारी दी और कहा कि शोक की इस घड़ी में वे टीजर रिलीज नहीं करेंगे।
