पुणे में आयोजित हुए पांचवे ‘इंवेस्ट एमपी इंटरेक्टिव सेशन’ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश को निवेशकों से उम्मीद से अधिक प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें कुछ निवेशकों के साथ एमओयू भी साइन किए गए हैं। सीएम ने निवेशकों को आगामी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट, जो भोपाल में आयोजित होगी, में भाग लेने का आमंत्रण दिया।
इस सेशन के दौरान IT, ऑटोमोबाइल, खाद्य प्रसंस्करण, नवकरणीय ऊर्जा, डेयरी, एनिमेशन, और विजुअल इफेक्ट्स जैसे विविध क्षेत्रों में निवेश की संभावना पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी क्षेत्रों के लिए आकर्षक निवेश नीतियां बनाई हैं, और बड़े निवेशों पर विशेष लाभ भी प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने पुणे में 300 से अधिक उद्यमियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और कुछ सुझाव भी प्राप्त किए।
सीएम ने खनन, पर्यटन और IT क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर जोर दिया। उद्योगपतियों ने राज्य की अनुकूल नीतियों का स्वागत किया और मप्र को निवेश के लिए एक उपयुक्त स्थान बताया। पिनेकल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सुधीर मेहता ने राज्य में जमीन की उपलब्धता और अनुमतियों की सरलता की सराहना की, जबकि ब्रिजस्टोन इंडिया के एमडी हिरोशी योशिजाना ने राज्य में अपनी कंपनी के सफल संचालन का उदाहरण पेश किया।
इस अवसर पर कई कंपनियों ने भी निवेश प्रस्ताव दिए, जिनमें जेटलाइन प्रालि, सुजलॉन एनर्जी, और दीपक फर्टिलाइजर्स जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल थीं।