पथरा गांव में राम, सीता और लक्ष्मण के पदचिन्ह, संरक्षण की अपील*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनूपपुर जिला अपने ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। यहां रामायण और महाभारत काल से जुड़ी कई जगहें और कथाएं प्रचलित हैं। ग्राम रेउसा में स्थित पावन पथरा चरण तीर्थ एक प्रमुख स्थल है, जहां भगवान श्रीराम, मां सीता और लक्ष्मण के पदचिन्ह प्राप्त हुए हैं। यहां रामशिला, लक्ष्मणशिला, पांडवशिला, दर्जनों चरणचिह्न, पंच कुंड, प्राचीन गुफा और बावड़ी जैसे ऐतिहासिक स्थल स्थित हैं, जिनकी मान्यता रामायण और महाभारत के समय से जुड़ी हुई मानी जाती है।

स्थानीय मान्यता के अनुसार, भगवान श्रीराम ने अपने वनवास के दौरान कोतमा, सीतामढ़ी और पावन पथरा क्षेत्र में कुछ समय बिताया था। पथरा गांव में मिले इन प्राचीन पदचिन्हों से इस मान्यता को बल मिलता है। अब गांववाले और धार्मिक प्रचारक इन महत्वपूर्ण स्थलों के संरक्षण की मांग कर रहे हैं, ताकि आगामी पीढ़ियों के लिए इनका महत्व कायम रहे।

गांववासियों ने सरकार से अपील की है कि इन ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित किया जाए और इनकी रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें