पचमढ़ी में आमों की मिठास के संग शुरू हुआ दो दिवसीय “आम महोत्सव”, सीएम यादव ने किया शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्यप्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थल पचमढ़ी स्थित राजभवन परिसर में मंगलवार को दो दिवसीय “आम महोत्सव” का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इस मौके पर उन्होंने बॉम्बे ग्रीन और मणि प्रभा किस्म के आमों का स्वाद लिया और इनकी मिठास की सराहना की। उन्होंने प्रदर्शनी में रखे देशी आमों जैसे जम्बो केसर, सुंदरजा, कृष्ण भोग, लंगड़ा, गजरिया और मालदा की भी प्रशंसा की।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला, लोक निर्माण मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह समेत अन्य मंत्रियों ने भी आमों का स्वाद चखा और विभिन्न किस्मों की विविधता की सराहना की। नरसिंहपुर जिले के किसान विजय पाल सिंह ने मुख्यमंत्री को विभिन्न आमों की टोकरी भेंट की, वहीं किसान सुभाष पटेल ने “यथार्थ गीता” की पुस्तिका भेंट की।

प्रदर्शनी में आम्रपाली, दशहरी, चौसा, तोता परी, फाज़ली, हिमसागर, हापुस, रत्ना, स्वर्णरेखा, नीलम, केसर, रस भंडार, राम केला, जर्दालू, सेंसेशन, रॉयल मिस्री समेत 300 से अधिक आमों की किस्में प्रदर्शित की गई हैं।

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने भी प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। यह महोत्सव 4 जून 2025 तक चलेगा और इसका उद्देश्य आम की विविधता को बढ़ावा देना, प्रगतिशील किसानों को मंच प्रदान करना और आम-आधारित बागवानी व प्रसंस्करण को प्रोत्साहित करना है।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें