नेशनल हाईवे पर लापरवाही : 10 जून से क्षतिग्रस्त पुल की रेलिंग की मरम्मत 2 महीने बाद भी पूरी नहीं, यातायात व्यवस्था प्रभावित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

खलघाट – मप्र. : (सिंघम रिपोर्टर) राष्ट्रीय राज्यमार्ग आगरा मुंबई नेशनल हाईवे के धार जिले के खलघाट स्थित नर्मदा नदी के पुल पर बीते 10 जून 2025 को इंदौर से मुंबई जा रहा एक कंटेनर (UP 32 JN 7767), जिसमें कारें भरी हुई थीं, तेज आंधी के कारण बेकाबू होकर पुल से नीचे नदी में गिर गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज आंधी के कारण कंटेनर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा था। हादसे में कंटेनर चालक को चोटें आई थी, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से नदी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। इस हादसे के बाद पुल पर यातायात रोक दिया गया था और सुरक्षा के मद्देनजर जांच भी की गई थी। यह कोई पहला हादसा नहीं था, पहले भी इस पुल पर बसें गिर चुकी हैं, जिसमें यात्रियों की मृत्यु हो गई थी।

नर्मदा नदी पर बने धार जिले से बड़वानी और खरगोन जिले को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पुल इस तरह की लापरवाही की मार झेल रहा है। आगरा से मुंबई और निचले प्रदेशों में जाने के लिए उपयोगी नेशनल हाईवे है इस ढील पोल रवैया के साथ की जा रही मरम्मत पूरी नहीं होने के कारण प्रतिदिन वाहनों का लंबा जाम लग जाता है और यातायात अत्यंत प्रभावित हो रहा है। इंदौर से सेंधवा तक औद्योगिक नगरी और मालवा और निमाड़ के क्षेत्र जुड़े हैं जिससे इस मार्ग पर यातायात अत्यधिक रहता है। ज्ञात हो कि इस राष्ट्रीय राज्यमार्ग से माल भरे हुए ट्रेलर, सैकड़ो बसे, स्कूल बस, एंबुलेंस, कृषि यंत्र, ट्रेक्टर-ट्रॉली सहित हजारों वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। जिसपर यह लापरवाही देखी जा रही है।

कार्यरत कर्मचारी ने कहा..

क्षतिग्रस्त रेलिंग की मरम्मत करने ठेकेदार की टीम के एक कर्मचारी से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि अभी इस कार्य को पूरा करने में एक सप्ताह का समय ओर लगेगा।

 

और पढ़ें