नीमच (मध्य प्रदेश): जिले के कछाला गांव में रविवार देर रात एक अमानवीय घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया। कुछ असामाजिक तत्वों ने रुपयों की मांग पूरी न होने पर तीन जैन संतों पर बर्बर हमला किया। संतों के साथ मारपीट की गई, उनके वस्त्र फाड़े गए और मंदिर के ध्वजदंड से पीटा गया।घटना उस समय हुई जब शैलेंद्र मुनि, बलभद्र मुनि और मुनींद्र मुनि रात्रि विश्राम के लिए हनुमान मंदिर में ठहरे हुए थे। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल संतों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं घटना की खबर फैलते ही जैन समाज और नगरवासियों में गहरा आक्रोश फैल गया। सोमवार को सिंगोली कस्बा पूरी तरह बंद रहा, और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की माँग की गई।प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए एक नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें कुछ राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से हैं।
एसपी अंकित जायसवाल, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, एसडीएम प्रीति संघवी नाहर, और विधायक ओमप्रकाश सकलेचा मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।प्रदेश सरकार ने इस घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मामले की जानकारी दी है।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी
