नीमच जिले के जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे का अपहरण हुआ है। गुरुवार सुबह, नीमच कैंट थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी में स्थित उनके आवास से उन्हें अपहरणकर्ताओं ने ले लिया। सीईओ के भाई ने फोन करके घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक टीम बनाई और नागदा के लिए रवाना किया। नागदा पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोका और सीईओ को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और नीमच वापस लाकर मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सीईओ आकाश धारवे पिछले कुछ वर्षों से एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। बुधवार रात को महिला अपने परिजनों के साथ उनके घर पहुंची थी और वहां हंगामा किया था। पुलिस ने मामले को सुलझाने के बाद उन्हें रवाना किया था, लेकिन सुबह उन्होंने सीईओ का अपहरण कर लिया।
