नियम के विरुद्ध चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई, खुले डाले वाले ट्रेलर भी धाराएं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

तीन दिनों में 121 चालान काटे, जुर्माना वसूला

मनावर : (शाहनवाज शेख) पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में मनावर यातायात प्रभारी बंसीलाल कन्नौजे द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया, चार पहिया एवं मल्टीपरपज वाहनों के विरुद्ध चालानी कारवाही की। यातायात प्रभारी कन्नौजी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है। जिसमें 22, 23 और 24 तारीख तक 121 चालान बनाएं जिसकी शमन शुल्क राशि 52900 वसूली गई। इसी के साथ कई वाहन चालकों को हिदायत देकर छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि सीमेंट प्लांट के जो ट्रेलर डाला खोलकर वाहन संचालित कर रहे थे उन्हें भी रोक कर डाले लगवाए गए, आइंदा लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाने की वाहन चालकों को समझाइश दी।

आपको बता दे कि पिछले दिनों सड़क दुर्घटनाओं में कई मौतें हो चुकी है। हेलमेट न पहनना और नशे का सेवन करके तेज रफ्तार में वाहन चलाने से दुर्घटना होने पर गंभीर परिणाम होते हैं। वर्षा ऋतु में अधिकांश वाहन तेज गति से चलते हैं जिसके कारण दो पहिया वाहन संचालक अनियंत्रित होकर दुर्घटना शिकार हो जाते हैं। सीमेंट के प्लांट से जुड़े ट्रांसपोर्ट द्वारा संचालित ट्रेलर चालक वाहन के डाले खोलकर ट्रेलर चलाने की शिकायत मिल रही थी, जिसको लेकर हमने उन्हें रोककर कार्यवाही की।

सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट लगाए, कार चालक सीट बेल्ट लगाए : यातायात प्रभारी 

यातायात प्रभारी बंसीलाल कन्नौजे ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की समझाइए दी उन्होंने कहा कि जान हे तो जहान है, ओर एक लापरवाही अपनी जान ले सकती है। हम नियमों का पालन करेंगे तो यात्रा भी सुरक्षित होगी और अपने परिवार को भी संतुष्टि रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार नियमों का पालन करवाती है ताकि आपकी यात्रा सुखद हो सके। कहा कि आज की युवा तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाते हैं जिनके परिणाम घातक हो जाते हैं हमें ऐसी यात्रा से बचना चाहिए।

और पढ़ें