जीएसटी रिफॉर्म पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र के नाम संबोधन दिया। उन्होंने जीएसटी सुधारों पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि कल 22 सितंबर से “जीएसटी बचत उत्सव”* शुरू होगा। इस मौके पर हर देशवासी का मुंह मीठा होगा।
**MSMEs को मिलेगा डबल फायदा**
पीएम मोदी ने कहा कि अब घर बनाना, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना, स्कूटर-कार लेना और यात्रा करना आसान और सस्ता होगा। जीएसटी कम होने से एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) को भी दोहरा फायदा होगा—उनकी बिक्री बढ़ेगी और टैक्स का बोझ घटेगा।
**राज्य सरकारों से की अपील**
प्रधानमंत्री ने सभी राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वे आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान से जुड़कर अपने राज्यों में उत्पादन और निवेश का माहौल तैयार करें। उन्होंने कहा कि भारत का हर राज्य विकसित होगा, तभी भारत विकसित होगा।

**अब रोजमर्रा की चीजें होंगी सस्ती**
पीएम मोदी ने बताया कि नए सुधार के बाद सिर्फ 5% और 18% टैक्स स्लैब रहेंगे। इससे ज्यादातर रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी। खाने-पीने की चीजें, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट, स्वास्थ्य और जीवन बीमा जैसी चीजें या तो टैक्स-फ्री होंगी या सिर्फ 5% टैक्स देना होगा। जिन चीजों पर पहले 12% टैक्स लगता था, उनमें से 99% अब 5% स्लैब में आ गई हैं।
**त्यौहार की शुभकामनाएं**
पीएम मोदी ने नवरात्रि और बजट उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए अपना संबोधन समाप्त किया।









