मुख्य बिंदु:
✔ एनसीबी ने नवी मुंबई में 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की।
✔ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित ड्रग सिंडिकेट का खुलासा।
✔ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
✔ गिरोह के तार अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से जुड़े हुए।
कैसे हुआ खुलासा?
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। अधिकारियों ने नवी मुंबई में 200 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया।एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह विदेश में बैठे कुछ लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा था। ड्रग्स की तस्करी के लिए कोरियर, छोटी कार्गो सेवाओं और मानव वाहकों का इस्तेमाल किया जाता था।
कहां से मिली इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स?
एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि:पिछले महीने, एनसीबी ने ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे एक पार्सल से 200 ग्राम कोकीन जब्त की थी।इस सुराग के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया और नवी मुंबई में ड्रग्स के स्रोत तक पहुंचने में सफलता मिली।पिछले सप्ताह, नवी मुंबई में छापेमारी कर 11.54 किलोग्राम हाई-क्वालिटी कोकीन, हाइड्रोपोनिक वीड और 5.5 किलोग्राम कैनबिस गमी (200 पैकेट) बरामद किए गए। इनकी कुल कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये आंकी गई।
गिरोह का नेटवर्क और पकड़ाए आरोपी
इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।गिरोह के सदस्य छद्म नामों (फेक आइडेंटिटी) का इस्तेमाल करके बातचीत करते थे ताकि उनकी पहचान छिपी रहे।ड्रग्स का यह नेटवर्क भारत से लेकर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया तक फैला हुआ था।जांच एजेंसियां अब गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटा रही हैं।
एनसीबी की अगली रणनीति
एनसीबी अब इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने और गिरोह के अंतरराष्ट्रीय लिंक को उजागर करने की दिशा में काम कर रही है। इस पूरे मामले में विदेशी एजेंसियों से भी सहयोग लिया जा सकता है।
