
आलीराजपुर : (विशेष प्रतिनिधि) आलीराजपुर जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर ने आज विधिवत पदभार ग्रहण किया। स्टेनो महेश तोमर की उपस्थिति में संपन्न हुए इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती माथुर ने जिले की प्रशासनिक जिम्मेदारियों को संभालते हुए नगर के समीपस्थ सुप्रसिद्ध मालवई माताजी मंदिर में दर्शन भी किए।
पदभार ग्रहण करने के उपरांत समस्त राजस्व अधिकारियों एवं पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि पूर्व कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर का कार्यकाल विवादों और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते चर्चाओं में रहा। जिले की सैकड़ों वर्ष पुरानी शाही पुश्तैनी धरोहरों के संदिग्ध नामांतरण आदेश से लेकर पार्टी विशेष के पदाधिकारी बन बैठे भू-माफिया और अनाज माफिया से गठजोड़ तक, कई मुद्दों ने प्रशासनिक विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लगाए।
वरिष्ठ पत्रकार एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि विक्रम सेन ने दूषित नामांतरण प्रकरण का विधिवत पर्दाफाश किया। फलस्वरूप, उनके विरुद्ध कलेक्टर बेडेकर द्वारा कथित रूप से निजी द्वेषवश कई कार्यवाही करने के साथ जिला बदर का आदेश भी पारित किया गया। इस दूषित कार्यवाही को चुनौती देने पर कमिश्नर द्वारा आदेश स्थगित कर दिया गया तथा विक्रम सेन द्वारा डॉ अभय बेडेकर के खिलाफ़ प्राइवेट कंप्लेंट भी न्यायालय में प्रस्तुत की गई है।
जनअपेक्षा : अब जनता की निगाहें नवागत कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर पर टिकी हैं। उनसे अपेक्षा है कि वे शासन की मंशा अनुरूप पारदर्शिता, विधिक अनुशासन और सुशासन की दिशा में निष्पक्ष एवं सुदृढ़ प्रशासनिक निर्णय लेंगी, जिससे जिले की गौरवशाली पहचान एवं धरोहरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।









