नववर्ष 2025 के पहले दिन खजराना गणेश मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन के लिए पहुंचे। जैसे ही मंदिर के पट खुले, श्रद्धालुओं की भीड़ गणेश जी का आशीर्वाद लेने के लिए उमड़ पड़ी। मंदिर प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सुरक्षा और सुविधा के विशेष इंतजाम किए हैं।
मंदिर के गर्भगृह के सामने चार पंक्तियों में दर्शन की व्यवस्था की गई है, ताकि अधिक श्रद्धालु एक साथ दर्शन कर सकें। साल के अंतिम दिन, 31 दिसंबर को भी मंदिर में 50,000 से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे।
दर्शन व्यवस्था को महाकाल मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है, ताकि श्रद्धालु देर रात तक आराम से चलित दर्शन कर सकें। साथ ही, यातायात विभाग ने खजराना गणेश मंदिर जाने के लिए नया रूट प्लान जारी किया है, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो। रूट प्लान के अनुसार, मंदिर जाने और लौटने के लिए अलग-अलग रास्ते तय किए गए हैं, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।