नर्मदा में पिकनिक के दौरान दर्दनाक हादसा: दोस्त को बचाने के चक्कर में डूबे तीन युवक, मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडला (मध्य प्रदेश): नर्मदा नदी में नहाने के दौरान दोस्त को बचाने की कोशिश में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रविवार को नैनपुर तहसील के रामपुरी गांव से आए युवकों के साथ हुआ, जो रामनगर किला घूमने आए थे। घूमने के बाद सभी युवक किले के पास बह रही नर्मदा नदी में नहाने चले गए। इसी दौरान नवीन उइके (18) गहराई की ओर चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए शिवम उइके (31) और राकेश उइके (24) भी नदी में कूदे, लेकिन तेज बहाव के कारण तीनों युवक डूब गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SDERF की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुछ घंटों में तीनों के शव बरामद कर लिए गए। मृतक सभी युवक ग्राम रामपुरी के निवासी थे और बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र में आते हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे पिकनिक मनाने रामनगर आए थे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तत्काल रेस्क्यू शुरू किया गया, लेकिन तीनों की जान नहीं बचाई जा सकी। इलाके में शोक का माहौल है।

और पढ़ें