मध्य प्रदेश में आज नर्मदा जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जलमंच से मां नर्मदा का पूजन और अभिषेक करेंगे। महोत्सव की शुरुआत सेठानी घाट पर दोपहर में मां नर्मदा के जन्मोत्सव से होगी, जबकि मुख्य कार्यक्रम शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। इसमें सीएम डॉ. मोहन यादव, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा सहित हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।
माँ नर्मदा का महत्व अत्यधिक है, क्योंकि वह देश की एकमात्र ऐसी नदी हैं जो पूर्व से पश्चिम की ओर बहती हैं। इसे मध्य प्रदेश की जीवनरेखा भी कहा जाता है और यहां इसे ‘जीवंत नदी’ का दर्जा प्राप्त है। नर्मदा के जल में आस्था रखने वाले श्रद्धालु हर वर्ष इसे विशेष पूजा और अभिषेक के साथ मनाते हैं। इस दिन लाखों दीपों से नर्मदा नदी को सजाया जाता है और उसकी शोभायात्रा निकाली जाती है।
आचार्य पंडित सोमेश परसाई के अनुसार, माँ नर्मदा जीवन की धारा हैं और यह मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात की जीवनदायिनी है। उनका कहना है कि नर्मदा के किनारे साधना करने से व्यक्ति को अत्यधिक पुण्य की प्राप्ति होती है। स्कंद पुराण में वर्णित है कि भगवान शिव की तपस्या से गिरी जल की बूंदों से माँ नर्मदा का जन्म हुआ था।।
