मध्यप्रदेश में प्रस्तावित नर्मदा एक्सप्रेसवे के मार्ग को संशोधित किया गया है। पीएमओ में की गई शिकायत के बाद अब यह एक्सप्रेसवे निमाड़ क्षेत्र से होकर गुजरेगा, जिससे खंडवा, खरगोन, बड़वानी और आलीराजपुर जिले भी इस महत्वपूर्ण परियोजना का हिस्सा बनेंगे। यह नया मार्ग 1206 किलोमीटर लंबा होगा और 11 जिलों को लाभ पहुंचाएगा, साथ ही 30 राष्ट्रीय और राज्य हाईवे को जोड़ने का कार्य करेगा। फिलहाल, पश्चिम निमाड़ में इसके सर्वे कार्य जारी हैं।
मार्ग में संशोधन और पीएमओ की शिकायत
कुछ दिन पहले बड़वानी के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. ओपी खंडेलवाल ने पीएमओ में इस विषय पर शिकायत की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री और पीएमओ द्वारा ऑनलाइन शिकायत की जांच की गई। इसके बाद संबंधित एजेंसी ने नर्मदा एक्सप्रेसवे के मार्ग में बदलाव किया। अब यह एक्सप्रेसवे खंडवा, खरगोन, बड़वानी और आलीराजपुर जिलों से होकर गुजरेगा, जो पहले इसके मार्ग में शामिल नहीं थे।
1206 किलोमीटर लंबा होगा नर्मदा एक्सप्रेसवे
नया नर्मदा एक्सप्रेसवे करीब 1206 किलोमीटर लंबा होगा, जो अमरकंटक के अनूपपुर से लेकर आलीराजपुर तक फैलेगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से 11 जिलों को फायदा होगा, जिनमें अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद (नर्मदापुरम), हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और आलीराजपुर शामिल हैं।
सम्पर्क और कनेक्टिविटी
इस एक्सप्रेसवे के जरिए 30 राष्ट्रीय और राज्य हाईवे, साथ ही जिलों की मुख्य सड़कों को आपस में जोड़ा जाएगा। पहले जो नक्शा जारी किया गया था, उसमें धार और झाबुआ से गुजरने की योजना थी, लेकिन पीएमओ को भेजे गए पत्र के बाद इसमें सुधार किया गया है।
यह परियोजना न केवल सड़क यातायात को बेहतर बनाएगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा देगी, जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा।