नगर पालिका ने 47 आवारा कुत्ते पकड़े, गांधीनगर में अभी और अभियान चलाने की जरूरत 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

मनावर : (सिंघम रिपोर्टर) मनावर नगर के नागरिकों की मांग और परेशानियों को देखते हुए नगर पालिका ने 15 कर्मचारियों की टीम बनाकर कुत्ता पकड़ने का विशेष अभियान चलाया, जिसमें 47 आवारा कुत्ते नगर से पड़कर लगभग 50 किलोमीटर बाहर किए गए। नगर में आवारा कुत्तों की संख्या में अचानक वृद्धि होने और नगर के पशुओं तथा आमजन पर हमले की शिकायतें बढ़ने लगी थी, गली मोहल्ले और मुख्य चौराहा पर प्रतिदिन राहगीरों को इन आवारा कुत्तों की वजह से आवागमन में दिक्कत हो रही थी। कुत्ते आए दिन लोगों ओर पालतू जानवरों पर भोकने और काटने का काम करते थे।

नगर पालिका सीएमओ संतोष चौहान ने बताया की नगरी प्रशासन के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हमने नगर के मालवी चौपाटी, धार रोड, गांधी नगर, पटेल कॉलोनी सहित अन्य इलाकों से आवारा कुत्ते पकड़ कर शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर छोड़ा है।

आपको बता दे कि यह आवारा कुत्ते रात के अंधेरे में झुंड बनाकर लोगों की मोटरसाइकिल का पीछा करते हैं और खड़ी गाड़ियों की सीट फाड़ देते थे तथा पशुओं पर भी रात के अंधेरे में हमला करते हैं। यहां तक की छोटे बच्चों को भी पकड़ने के प्रयास करते हैं। बात करें नगर के गांधीनगर की तो यहां भी गलियों में आवारा कुत्तों की संख्या में वृद्धि हुई है। कई बार नगर पालिका की टीम इन्हें पकड़ने आई है तो लोग अपना पालतू कुत्ता बता कर इन्हें रोक लेते हैं और यही दुख का कारण बन जाता है। नगर वासियों ने नगर पालिका मुख्य अधिकारी से कहा कि जो भी व्यक्ति इस अभियान में रुकावट पैदा करता है या निजी कुत्ता बताकर कार्रवाई को रोकता है तो उनके नाम चिन्हित करते हुए लिखित में लेवे ताकि इन कुत्तों के द्वारा नुकसान होने पर उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा सके।

गांधीनगर में करें करवाई – वार्ड वासी

मनावर के गांधीनगर का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण आवारा कुत्तों की संख्या भी बड़ी हुई है यहां मिश्रा मैडम की गली से लेकर पूर्व पार्षद सोनाली श्रीवास्तव के मकान तक एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष घर के सामने से लेकर कोर्ट परिसर के पीछे मंदिर-मस्जिद वाले एरिया तक आवारा कुत्तों का जमावड़ा रहता है जो आए दिन बच्चों पर हमला करने के लिए दौड़ते हैं। कई बार तो बच्चे रास्ता बदलकर निकलने पर मजबूर है। वार्ड वालों ने गांधीनगर में पुनः अभियान चलाने का निवेदन किया है।

और पढ़ें