नगर के जैन मंदिर से दान पेटी सहित 20 किलो चांदी की सामग्री चोरी, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनावर : (सिंघम रिपोर्टर – शाहनवाज़ शेख ) रविवार की रात नगर के चैतन्य धाम स्थित महावीर दिगंबर जैन जिनालय मंदिर में तीन चोरों ने मंदिर में धावा बोला, यहां मुख्य द्वार के विशाल गेट को तोड़ अंदर घुसकर करीब 1 घंटे तक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसमें 14 लाख रुपए से अधिक की चांदी के समान और दान पेटी में रखे नगरी रुपए लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज सामने आए है जिसमें तीन चोर एक घंटे तक मंदिर में चोरी करते नजर आ रहे हैं वारदात 2.30 बजे से 3:30 के बीच की है।

सुबह मंदिर खुलने पर हुआ खुलासा

मंदिर के पुजारी रत्नेश जैन उस समय बाहर गए हुए थे सुबह 5:00 बजे जब पुजारी की पत्नी आरती जैन मंदिर खोलने पहुंची तब चोरी का पता चला, मंदिर का दरवाजा खुला था और ताले टूटे हुए पड़े थे चोरों ने 9 किलो की चांदी की पनडु्कशीला, 4 किलो के चार शांतिधारा कलश और 2 किलो 400 ग्राम के 12 कलश, 3 किलो चांदी का घड़ा और कई अन्य कीमती सामान चुराए कर 6 महीने से संचित दान रखी लोहे की दान पेटी भी ले गए।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी अनु बेनीवाल और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जिला मुख्यालय से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और दाग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया, सीसीटीवी फुटेज देखनेके आधार पर तीनों चोरों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है उनके चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। मंदिर के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि मंदिर में इन चांदी के सामानों के अलावा और भी बहुत कुछ रखा हुआ था लेकिन चोर ले जाने में सफल नहीं हुए। समाज के लोगों ने पुलिस से चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है मनावर पुलिस ने धारा 331 (4) व 305 में धारा अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें