राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में अज्ञात चोरों ने नए साल की शुरुआत में दो सूने घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दोनों ही परिवार शहर से बाहर गए हुए थे, जिसके चलते चोरों ने इनके घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुराई।
पहला मामला भंवर कॉलोनी निवासी मोहन सिंह केलवा के घर का है, जो अपने परिवार के साथ राजस्थान के खाटूश्याम मंदिर दर्शन के लिए गए हुए थे। उनके घर में 2 लाख रुपये से अधिक के सोने के जेवरात और नगदी चोरी हो गए। दूसरा मामला सुदामा नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया के घर का है, जो नववर्ष के अवसर पर जालपा माता के दर्शन के लिए राजगढ़ गए थे। यहां भी चोरों ने घर को सूना पाकर लाखों रुपये के चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ली।
गुरुवार को दोनों घरों में हुई चोरियों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। डॉग स्क्वॉड के माध्यम से इलाके की छानबीन की जा रही है और अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ब्यावरा शहरी थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, और वे मामले की गहन जांच कर रहे हैं।