मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना बेटियों के सम्मान, शिक्षा और आत्मनिर्भरता को समर्पित है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए 2 मई 2025 को पूरे प्रदेश में जिला, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत स्तर पर ‘लाडली लक्ष्मी महोत्सव’ उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा।
इस आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, लाड़ली बालिकाएं, उनके अभिभावक, लाडली क्लब की अध्यक्ष और सदस्य सक्रिय सहभागिता करेंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी स्तरों पर महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि समाज में बेटियों के प्रति सम्मान और सशक्तिकरण का मजबूत संदेश जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महोत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति समाज के साझा संकल्प का प्रतीक होगा। महोत्सव के संचालन की जिम्मेदारी भी लाडली बालिकाओं को सौंपी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान कन्या पूजन, दीप प्रज्वलन, प्रेरणादायी वक्तव्य और ‘अपराजिता’ कार्यक्रम के तहत बालिकाओं द्वारा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं और लाडली फ्रेंडली पंचायतों का सम्मान किया जाएगा।
इसके अलावा ‘एक पेड़ लाडली लक्ष्मी के नाम’ अभियान के तहत जनप्रतिनिधि और बालिकाएं मिलकर पौधारोपण करेंगी। इस मौके पर लाडली बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण-पत्र भी वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में लाडली क्लब की बालिकाएं अपने अनुभव साझा कर अन्य बालिकाओं को भी प्रेरित करेंगी।
