“धार में हजरत मौलाना कमालुद्दीन चिश्ती के 693वें उर्स का हुआ आगाज”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

­धार- शहंशाहे मालवा हजरत मौलाना कमालुद्दीन चिश्ती के सालाना 693 वें उर्स की शुरुआत गुरुवार को बाबा के अस्ताने पर चादर पेश करने के साथ हुई।अल सुबह महफिल खाने के पंडाल में चादर के कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें अस्ताने के पगड़ीबन कव्वाल नाहर खा शमशेर खा निसार खा ने बाबा की शान में कलाम पड़े उनके बाद आजम साबरी शाहिद सलाम साबरी यूसुफ फारूक कव्वाल जावरा ओर हाजी टिम्मू गुलफाम कव्वाल जयपुर ने बहतरीन कलाम पेश किये।चादर के कार्यक्रम में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के प्रतिनिधि अजय सिंह ठाकुर सत्यशील राव पंवार नरेंद्र सिंह बुंदेला पूर्व पार्षद अंतिम राठौड़ विशेष रूप से मौजूद रहे।उर्स कमेटी ने पदाधिकारियों व मलंगों बाबाओ व मुख्य अतिथियों का दस्तार बांध कर इस्तकबाल किया।
उसके बाद चादर शरीफ का जुलूस पांडाल से निकल कर अस्ताने आलिया पर पहुँचा जहाँ चादर पेश कर देश मे अमन चैन की दुआएं की गई।उर्स कमेटी के अध्यक्ष सुहेल निसार अहमद ने बताया कि चादर पेश करने के साथ उर्स की शुरुआत हो गई है बाबा कमाल का अस्ताना सभी धर्मों के लोगों की श्रद्धा का प्रतीक हैं यहाँ सभी की दुआएं कबूल होती है।
इस दौरान उर्स कमेटी उपाध्यक्ष शकील अहमद एडवोकेट शेख इफ्तेखार उद्दीन सचिव हाजी कारी रफीउद्दीन सैयद जावेद अंजुम एडवोकेट अबुल चौधरी नवाब खान एडवोकेट खजांची अब्दुल सलाम लल्ला खुसरो निसार शेख जुल्फेकार उद्दीन चौधरी उस्मान नाजिम शेख सलाउद्दीन सल्ला मिर्जा रेहमान बेग सेंडो अब्दुल समद खान हाजी बाबू पटेल संतोष वर्मा बबलू भाई हबीबुलाह मोनु मो.फारूक मो.रफीक शफीक मंसूरी गुलरेज मंसूरी नदीम नईम हुसैन सफदर हुसैन सहित बड़ी संख्या में उर्स कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Soniya upadhyay
Author: Soniya upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें