मनावर : (सिंघम रिपोर्टर) मनावर विधानसभा के उमरबन ब्लॉक में धनौरा तथा केशरपुरा फाटे पर राष्ट्रीय जननायक, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर गाथा स्थापना का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए अनेक आदिवासी समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त किए। ग्राम धनौरा के समस्त ग्रामवासियों द्वारा भंडारे का भी सफल आयोजन किया गया।
यह दिन इतिहास में स्मरणीय रहेगा। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील स्टार चौहान द्वारा बिरसा मुंडा जी मूर्ति पर माल्यार्पण और सभी युवाओं को उनके नक्शे कदम पर कार्य करने की पहल करे। मैं अपने सभी क्षेत्रवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जो समाज को एकजुट बनाने के इस मिशन में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।

इस दौरान कार्यक्रम सफल सभी वरिष्ठ मिलकर उपस्थिति बच्चू इश्के, सरदार बघेल, गजराज मौर्य, मनीष अलावा, सुजल चौहान,लखन कवचे, पवन मंडलोई ,रीना मौर्य, सुनील इश्के, सूरज भूरिया ,नितेश अलावा, रविराज बघेल , सौरभ पटेल आदि उपस्थित रहे।
इसके तरीके जिले भर में जयंती के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन सम्मान हुए।








