दिल्ली में बयानबाजी का दौर तेज, रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस का हमला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। चुनाव प्रचार के दौरान बिधूड़ी ने कहा, “जिस तरह संगम विहार और ओखला की सड़कें बनी हैं, वैसे ही कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बनाएंगे।”इस टिप्पणी पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे “महिला विरोधी मानसिकता” का परिचायक बताया। उन्होंने कहा, “यह बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि महिलाओं के प्रति उनकी गिरी हुई सोच को उजागर करता है।”

पवन खेड़ा ने भी बिधूड़ी पर निशाना साधते हुए कहा, “इस बयान से न केवल भाजपा नेताओं की मानसिकता, बल्कि उनके शीर्ष नेतृत्व और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सोच भी जाहिर होती है।”विवाद बढ़ने पर बिधूड़ी ने सफाई दी कि उन्होंने कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही। उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर पार्टी को बयान पर आपत्ति है, तो पहले राजद प्रमुख लालू यादव से माफी मंगवाए, जिन्होंने हेमा मालिनी पर ऐसा ही बयान दिया था।

राजनीतिक गर्मी बढ़ी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में यह बयानबाजी कांग्रेस और भाजपा के बीच चुनावी जंग को और तीखा बना रही है। आने वाले दिनों में दोनों दलों की ओर से और आक्रामकता देखने को मिल सकती है।

कांग्रेस का क्या रुख रहेगा?
कांग्रेस ने इसे अपने प्रचार का मुद्दा बनाने के संकेत दिए हैं। पार्टी बिधूड़ी के बयान को महिला अधिकारों से जोड़कर जनता के बीच ले जा रही है। दूसरी तरफ भाजपा का कहना है कि विपक्ष चुनावी लाभ के लिए मामले को बेवजह तूल दे रहा है।चुनाव के नजदीक आते ही ऐसी बयानबाजी सियासी माहौल को और गरमा सकती है।

Pooja upadhyay
Author: Pooja upadhyay

Leave a Comment

और पढ़ें