दिल्ली धमाका: अमित शाह की चेतावनी- दोषियों को धरती की गहराइयों से भी पकड़कर कड़ी सजा देंगे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि दिल्ली विस्फोट के अपराधियों को किसी भी हालत में छोड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दोषियों को ‘पाताल’ से भी ढूंढकर बाहर निकाला जाएगा और सबसे कड़ी सजा दी जाएगी। शाह ने क्षेत्रीय परिषद की बैठक में जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करना देश की साझा प्रतिबद्धता है।

इस बीच, 10 नवंबर को लाल किला इलाके में हुए धमाके में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है। सोमवार को घायल दो और व्यक्तियों—विनय पाठक (55) और लुकमान (50)—की इलाज के दौरान मौत हो गई। विनय धमाके के समय ओल्ड लाजपत राय मार्केट से सामान लेकर लौट रहे थे और सड़क पार करते समय विस्फोट की चपेट में आ गए थे। उन्हें गंभीर चोटें आई थीं और सात दिन ICU में रहने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद एनआईए ने शव परिजनों को सौंप दिया।

लाल किला धमाका: एक और आरोपी गिरफ्तार

एनआईए ने इस मामले में जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड निवासी जसिर बिलाल वानी को गिरफ्तार किया है। वानी पर आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी को तकनीकी सहायता देने का आरोप है। जांच में सामने आया है कि उसने हमले से पहले ड्रोन में बदलाव किए और रॉकेट बनाने की कोशिश भी की थी। उसे आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया है।

10 नवंबर की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ह्युंडई i20 कार में हुए ताकतवर विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। धमाके में आस-पास की अन्य गाड़ियों को भी भारी नुकसान पहुंचा। शुरुआती जांच में इस वारदात का संबंध फरीदाबाद में पकड़े गए एक आतंकी मॉड्यूल से बताया जा रहा है। कई संदिग्ध पहले ही हिरासत में लिए जा चुके हैं और पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए जांच तेजी से चल रही है।

अल-फलाह विश्वविद्यालय पर कड़ी कार्रवाई

धमाके के बाद फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय की गंभीर जांच की गई। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर इस संस्थान से जुड़े कई डॉक्टरों को मॉड्यूल से संबंध होने के कारण गिरफ्तार किया गया। सरकार ने विश्वविद्यालय के दस्तावेजों का विस्तृत फॉरेंसिक ऑडिट कराने का आदेश दिया है, साथ ही ईडी और अन्य एजेंसियों को इसके वित्तीय लेनदेन की गहन जांच सौंपी गई है।

और पढ़ें